हरियाणा
परशुराम संस्थान में लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर की समीक्षा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
मानव सेवा सोसाइटी की एक बैठक नगर पार्षद व पूर्व चेयरमैन कैलाश सिंगला के निवास स्थान पर हुई। जिसमें आगामी 28 जून को परशुराम संस्थान में लगाए जाने वाले रक्तदान शिविार को लेकर विचार-विमर्श किया गया। कैलाश सिंगला ने बताया कि बैठक में रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि को बुलाने तथा अन्य तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान की जरूरत व्यक्ति को होती है, न कि सड़क को। कैलाश सिंगला ने कहा कि खून देने से किसी भी प्रकार की कमी और कमजोरी नहीं आती, बल्कि नए खून का संचार होता है। इस अवसर पर डा. मनफूल, डा. कुलदीप कौशिक, डा. वीरेन्द्र चौपड़ा, कृष्ण कुमार, देवा सिंह, दलबीर आदि उपस्थित रहे।