पर्यावरण को नियंत्रित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लगाए पौधे – सन्तोष दनौदा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भाजपा नेत्री व पूर्व प्रत्याशी सन्तोष दनौदा ने गांव बेलरखां का दौरा किया। सन्तोष दनौदा ने गांव के फुटबॉल मैदान में खिलाडिय़ों व ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। सन्तोष दनौदा ने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने चाहिए, ताकि हम शुद्ध हवा में सांस ले सके व पर्यावरण में फैले प्रदुषण के कारण होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। इस संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी भी समय-समय पौधारोपण के कार्यक्रम चलती रहती है। कार्यक्रम के दौरान सन्तोष दनौदा ने ग्रामीणों को आगमी 16 अगस्त को जींद में चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित आस्था रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आग्रह किया। इस दौरान साधु राम, प्रदीप धतरवाल, ईश्वर बेलरखां, फौजी धूप सिंह, रमेश बेलरखां, नीरज चावला, संजीव बदोवाल, बिजेंद्र उझाना, सुनील, अनिल, विजय आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।