हरियाणा

पाकिस्तान का डर दिखाकर प्रधानमंत्री मांग रहा है देशवासियों से वोट – रणदीप सुरजेवाला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

पंजाबी धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष तथा सिरसा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ अशोक तंवर का जींद उपचुनाव में किए अहसान को उतारने का काम किया। हालांकि रणदीप सिंह सुरजेवाला जींद उपचुनाव में बामुश्किल अपनी जमानत बचा पाए थे, लेकिन धड़ों में बंटे कांग्रेसी नेताओं में से प्रदेशाध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने रणदीप सुरजेवाला का उस उपचुनाव में पूरा साथ दिया था। रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को अपने पैतृक हल्के में ना केवल डॉ अशोक तंवर को भारी मतों से जीता कर संसद में भेजने की अपील की, बल्कि इसलिए भी भाजपा की जनविरोधी, किसान विरोधी, व्यापारी विरोधी व युवा विरोधी इस सरकार को चलता करने के लिए कांग्रेस को वोट देने का आह्वान किया। डॉ अशोक तंवर के समर्थन में नरवाना आए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संकेत दिए कि वे कांग्रेस को वोट केवल इसलिए ना दें कि कांग्रेस मजबूत बने, बल्कि उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की ऐसी सरकार को हराने का काम करें, जिसने पिछले चुनाव में किए गए वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने हैरानी जताई कि इस बार भाजपा सरकार कोई वादों की बात ना करके, केवल और केवल पाकिस्तान के नाम पर वोट हथियाना चाहती है। लेकिन मोदी सरकार की यह मंशा अब पूरी होने वाली नहीं है, क्योंकि जनता भाजपा की झूठ को अच्छी तरह से समझने लगी है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी, खट्टर की विचारधारा परेशान तो कर सकती है, लेकिन कांग्रेस को पराजित नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि अगर घर-घर जाकर वोट नहीं मांगेगे, तो सांसद का चुनाव लड़ा तो विजयी ही नहीं हो पायेंगे। संकल्प, विश्वास के आधार पर कांग्रेस को ताकतवर होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस को जीताने के अनेक कारण हैं, क्योंकि जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आये तो अलग-अलग वर्गों को लालच दिया कि 15-15 लाख रूपये उनके खातों में जमा करवा दिये जायेंगे। इस प्रबोलन से गरीब, मध्यम वर्ग, किसान ने खाते खुलवा लिये, लेकिन 15 लाख रूपये आना तो दूर 5 हजार रूपये से खाते में कम रूपये होने पर चार्ज काट लिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ नौकरियां देने का वायदा किया था, लेकिन जीएसटी लागू करने से 4 करोड़ 70 लाख नौकरियां चली गई। उन्होंने कहा कि अब की बार लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने किसानों को लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देने का, न ही 15 लाख रूपये खातें में डालने का, रोजगार देने का, टैक्स माफ करने का, आरक्षित वर्गों को लाभ देने का कोई वायदा ही नहीं किया है। प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है, जो लोगों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का डर दिखाकर नरेंद्र मोदी वोट मांग रहा है, जबकि पाकिस्तान का भारत से कोई मुकाबला ही नहीं है। उन्होंनें कहा कि चुनाव पाकिस्तान में हो रहा है या भारत में। उन्होंने कहा कि 12 लाख करोड़ रूपये डीजल पर टैक्स लगाकर केंद्र सरकार ने कमाये, जबकि 18 हजार करोड़ रूपये जीएसटी व अन्य टैक्स प्रदेश सरकार ने कमाये। जबकि 70 साल में पहली बार खेती पर टैक्स लगाया है, खाद पर 5 प्रतिशत और ट्रैक्टर पर 12 प्रतिशत लगाया। प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस सरकार मेें 45 हजार करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट लगाये थे, जबकि भाजपा ने इतने विकास कार्य नहीं किये। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का किसी से मुकाबला नहीं है, क्योंकि भाजपा पार्टी मुकाबले में नहीं है, जबकि इनैलो पार्टी खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस पार्टी हरियाणा मेें 10 की 10 सीटें जीतकर मजबूत सरकार बनाने का काम करेगी। इस अवसर पर शमशेर सुरजेवाला, रामनिवास सुरजाखेड़ा, विद्यारानी दनौदा, प्रभा माथुर, सतबीर दबलैन, कैलाश सिंगला, दिलबाग लौन, रामपाल उझाना, राजपाल सिंगवाल, दिलबाग मोर, दर्शना देवी, जियालाल गोयल, रमनदीप रसीदां, सुरेश सोनी, देवेंद्र मंटा, कृष्ण मोर, सुरेंद्र मोर पार्षद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button