हरियाणा

पाटत की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएगी जनता – अरविन्द शर्मा

सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा है कि हरियाणा की मनोहर सरकार की सोच बगैर किसी भेदभाव के विकास कराने की है। यदि सरकार की सोच में फर्क होता तो झज्जर जिले के बाढ़सा में बनाया गया एम्स कब का गुजरात सिफ्ट हो गया होता। यहां झज्जर के सवेरा स्कूल के प्रांगण में मंच से सीएम की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं के धन्यवाद समारोह में बोलते हुए धनखड़ ने कांग्रेस की पिछली सरकार पर मातनहेल में बनने वाले सैनिक स्कूल की फाई गुम कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि यहां मातनहेल में सैनिक स्कूल बने। लेकिन मनोहर लाल की सरकार ने न सिर्फ कांग्रेस द्वारा गुम की गई सैनिक स्कूल की फाईल को तलाश कराया बल्कि उसके निर्माण के लिए बजट भी पास कर दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों में ऐसा देखा जाता था कि जब कोई सत्ताधारी नेता आता था तो जनता उस पर फूल बरसाती थी। लेकिन सीएम ने इस परिपाटी का बदला और अब उन्होंने काम करने वाले कार्यकर्ताओं व विकास चाहने वाली जनता के ऊपर अपने हाथों से फूल बरसाने की प्रक्रिया को शुरू किया है। धनखड़ यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि झज्जर जिले से गुजरने वाले जिस केएमपी के निर्माण को कांग्रेस ने रोक दिया था उसी केएमपी के रूप में विकास की सड़क बनाने का काम किया है।

इसी मंच से भाजपा के नव निर्वाचित सांसद अरविन्द शर्मा भी विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता पाटत की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। उन्होंने जनसभा स्थल पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वह लोकसभा की तरह आगामी विस चुनावों में भी विपक्ष को सबक सिखाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button