पुलिस डर से भागे गौ तस्करों की गाड़ी डिवाइडर से टकराई 1 की जान गई 6 पकड़े!
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम में पुलिस देख डर से भागे गो-तस्करों की गांडी पंचगांव चौक पर जाम के चलते फंस गयी, गौतस्करों ने अपने आप को पुलिस से घिरते देखा तो आरोपियों ने हाइवे के डिवाइडर से गाड़ी को रॉन्ग साइड से भगाने की कोशिश की तो गाड़ी पलट गई। जिसमें एक गौ-तस्कर की मौके पर ही जान चली गई व अन्य 6 घायल हो गए । जिनको पुलिस ने गाड़ी सहित दबौच लिया। जांच व पुछताछ में गाड़ी में गाय मिली तथा आरोपी क्रिमिनल अपराधी के गौतस्कर पाएं गए।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बताया गया कि गुरुवार को गुड़गांव पुलिस की कॉव-प्रोटेक्शन-सेल को गश्त के दौरान बस स्टैंड मानेसर के पास सड़क के किनारे कुछ व्यक्ति एक पिकअप गाड़ी गायों को भरते हुए दिखाई दिए। तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को देखते हीं अपनी पिकअप गाँड़ी पंचगांव-बिलासपुर की तरफ भगा ली। पुलिस टीम द्वारा जब उस गाड़ी का पीछा किया तब तक वह काफी आगे निकल चुकी थी। लेकिन पंचगांव चौक पर जाम होने के कारण पुलिस टीम को वह गाँड़ी फिर से मिल गई। गाड़ी चालक द्वारा पुलिस टीम को पीछे आता देखकर उसने अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार भगा कर रॉन्ग साइड में डिवाइडर पर चढ़ाकर कूदाने की कोशिश की तो गाड़ी डिवाइडर पर पलट गई। पुलिस ने तुरंत गाड़ी में बैठे तस्करों को काबू कर लिया। पुलिस टीम द्वारा पूँछने पर उन्होंने अपना नाम मुन्ना निवासी गांव आकेड़ा, नूंह, माफिक अली निवासी गांव सुड़ाका, नूंह, मुबारिक उर्फ उटावड़िया निवासी गांव सुडाका, नूंह, शौकिन उर्फ सुंड़ा निवासौ गांव सालाहेड़ी, नूंह, इरशाद उर्फ लंगड़ा निवासी गांव रहणा, नूंह तथा सलाम निवासी गांव जैवाहर, जिला अलीगढ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में बताया। पुलिस टीम द्वारा जब पिकअप गाड़ी को चेक किया तो एक व्यक्ति गाड़ी के नीचे दबा हुआ मृत अवस्था में मिला। आरोपियों से जब मृत व्यक्ति के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने उसका नाम शहजादू निवासी गांव सालाहेड़ी, नूंह बताया।
वहीं पुलिस को पलटी हुई गाड़ी में 4 गाय बंधी हुई मिली। जिन्हें गो-तस्करों द्वारा गाड़ी में बेरहमी से ठूंसकर भरा हुआ था।
इस संबंध में मानेसर थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पकड़े गए सभी 6 आरोपीयों को उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक शहजाद का पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस टीम ने आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड चेक किया तो मालूम हुआ कि मृतक आरोपी शहजाद के खिलाफ हत्या का प्रयास व गो-तस्करी करने के 2 केस गुरुग्राम में तथा 3 जिला नूंह में दर्ज है। शौकिन् उर्फ सुंडा के खिलाफ रेवाड़ी, नूंह, गुरुग्राम व रोहतक के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, गो- तस्करी, पोक्सो एक्ट व चोरी आदि के 18 मामले दर्ज मिले। जिनमें से 2 मामलों में इसे कोर्ट ने पीओ घोषित किया हुआ था। आरोपी इरशाद के खिलाफ गो-तस्करी, मारपीट करने व धमकी देने के गुरुग्राम व जिला नूंह में कुल 3 केस दर्ज पाएं गए । वहीं आरोपी माफिक अली व आरोपी मुबारिक के खिलाफ भी जिला नूंह में 1-1 केस दर्ज मिला है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।