पोषण माह अभियान के समापन पर 11 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी उषा आनंद की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण माह अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 11 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। सीडीपीओ उषा आनंद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान रंगोली व स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बाद में सीडीपीओ उषा आनंद, स्वास्थ्य सलाहकार ममता, शीला देवी तथा सुपरवाइजर कमलेश, जयकौर रेखा व सुदेश द्वारा सभी को पोषण बारे विस्तार से सलाह दी। सीडीपीओ ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोषण अभियान को सफल बनाना व कुपोषण को दूर भगाना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तभी सफल हो सकता है, जब हम सब मिलकर इसे सफल बनाने में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया। मंच संचालन आंगनबाड़ी कर्मचारी व समाज सेविका रिया जांगड़ा ने बड़े ही मनोरंजक अंदाज में किया। कार्यक्रम का आकर्षण रंगोली तथा चार्ट के माध्यम से पोषाहार का संदेश देना रहा। अंत में सभी आंगनवाड़ी वर्कर व आए हुए सदस्यों द्वारा पोषण रैली भी निकाली गई, जिसमें सही पोषण, देश रोशन का नारा आकाश में गुंज उठा।