हरियाणा

प्रचार के दौरान मिले समर्थन से गदगद हो उठी कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा गांव- गांव जाकर वोट की अपील कर रही हैं और उन्हें लोगों का खूब आशीर्वाद मिल रहा है। गुरुवार को उन्होंने हलके के गांव धरौदी, कर्मगढ़, कान्हा खेड़ा, फुलिया खुर्द, फुलिया कलां, हरनामपुरा, लोन, धमतान, कालवन आदि गांव का दौरा किया, जहां उन्हें ग्रामीणों का भरपूर समर्थन और प्यार मिला। विद्यारानी दनौदा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार 75 पार का नारा दे रही है, जो उसके अहंकार का नतीजा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लंका के राजा रावण में भी अपनी ताकत का इतना घमंड हो गया था कि वह मनुष्य को मनुष्य नहीं समझता था। लेकिन उसका अंत बड़ा भयंकर हुआ, जिसमें ना केवल उनसे लंका का राज छुड़ाया गया, बल्कि उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा। उन्होंने हैरानी जताई कि विधायक तो जनता चुनती है, लेकिन बीजेपी के नेता किस मुंह से 75 पार का नारा दे रहे हैं। इसलिये आप सभी बीजेपी के घमंड को चूर करते हुए कांग्रेस पार्टी की जीत कराओ और अपनी मनपसंद सरकार बनाओ। इस दौरान उनके साथ जिला पार्षद दर्शना भिखेवाला, युवा नेता सतबीर दबलेन, विनोद मंगला, दिलबाग लोन, कैलाश सिंगला, दिलबाग मोर आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता साथ रहे।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

जब झूम उठी विद्यारानी दनौदा
अपने दोरों के दौरान विद्यारानी दनौदा जब कान्हा खेड़ा गांव में वोट की अपील कर रही थी, तो गांव की औरतें उनकी बातों से बड़ी प्रभावित हुई। बाद में महिलाएं उन्हें गांव के मंदिर में लगे भंडारे में ले गई और उन्हें भजन-कीर्तन में नृत्य करने के लिए कहा। महिलाओं से मिले प्यार और समर्थन को कांग्रेस प्रत्याशी टाल न सकी और भजन की धुन पर नृत्य करने लगी। इससे मंदिर में आई महिलाओं में खुशी का वातावरण छा गया।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button