हरियाणा

प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है कि बेजुबान पशु -पक्षियों के लिए कुछ न कुछ करें: डॉ राजेश भोला

सत्यखबर जीन्द

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

गर्मी के तापमान को देखते हुए नागरिक अस्पताल जींद में डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश भोला के नेतृत्व में पक्षियों के पीने के लिए पानी से भरे दर्जन भर कसोरे रखे गए ।इस अवसर पर विशेष तौर पर नवज्योति समाज कल्याण समिति से देहदाता दम्पति सुरेंद्र खोखरी व उषा खोखरी , महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन व अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार भोला , अमीर सत्या फाउंडेशन व मेरा स्वर्णिम हिंद से अशोक खर्ब , समाजसेवी सुरेश चौहान आदि मौजूद रहे | वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश भोला ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है कि बेजुबान पशु -पक्षियों के लिए कुछ न कुछ करें । आज के समय में जब भाई को भाई के लिए समय नहीं है ऐसे में समय निकालकर बेजुबान पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध करना पुण्य का काम है और इस कार्य के लिए संस्था की जितनी प्रसंशा की जाए उतनी कम है | उन्होंने कहा कि पक्षियों के लिए गर्मी में पानी का प्रबंध करके उन्हें सुकून मिला है। हर इन्सान को गर्मियों के महीने में पक्षियों के लिए घरों की छत पर भी पानी का प्रबंध करना चाहिए ।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button