हरियाणा

प्रदीप नैन बने युवा इनैलो के जिला अध्यक्ष

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

हलका नरवाना के खरल गांव निवासी प्रदीप नैन को युवा इनैलो का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। प्रदीप नैन को जिला अध्यक्ष बनाने पर कार्यकर्ताओं ने इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, अभय सिंह चौटाला, अशोक अरोड़ा तथा युवा इनेलो प्रदेश अध्यक्ष जस्सी पेटवाड़ का आभार जताया। उन्होंने कहा, प्रदीप नैन खरल के जिला अध्यक्ष बनने से युवाओं में नई शक्ति का संचार होगा और पार्टी को मजबूती मिलेगी। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप नैन ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे तथा पार्टी में युवाओं को जोडऩे का काम किया जायेगा। इस अवसर पर हल्काध्यक्ष सुदेश चौपड़ा, शहरी प्रधान देशराज माटा, रामधारी नम्बरदार, भगवान दास, राममेहर दनौदा, विजय धीमान खरल, मनीराम, पवन कुमार, छबीलदास सिंहमार, राजेन्द्र नैन, बलवान सिंह आदि मौजूद रहे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button