हरियाणा

प्रदेश में आने वाला समय जननायक जनता पार्टी का होगा – स. निशान सिंह

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशर्नस की बल्ले-बल्ले, DA में 3 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का ऐलान

जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह ने जन चौपाल के अंतर्गत विधानसभा नरवाना के गांव डिंडोली, हंसडैहर, दातासिंह वाला, पदार्थ खेड़ा, रेवर, गढ़ी, पीपलथा, नारायणगढ़, ढाबी टेक सिंह, रसीदां आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान कई लोगों ने दूसरी पार्टियों को छोड़कर जननायक जनता पार्टी में आस्था जताई। प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी अब बार-बार 75 पार का नारा दे रही है। जबकि 2004 के अंदर फीड गुल मार्निंग का भी नारा दिया था। वह पिछले दिन अंधे को गिराने का काम किया था। उसी तरह 75 का भी यही हाल होगा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय जननायक जनता पार्टी का होगा और मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टियों में भगदड़ मची हुई हैं, लेकिन किसी को घबराने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि जिनको टिकट नहीं मिलेगी, वो उसकी पार्टी में दोबारा शामिल होंगे। इस अवसर पर विधायक पिरथी नंबरदार, सतबीर उझाना, मियां सिंह सिहाग, बिट्टू नैन, अमर लोहचब, डॉ. बलराज दनौदा, जयलाल एडवोकेट, शीशपाल गुलाडी, कश्मीरा हंसडैहर, प्रदीप बूरा, डॉ. प्रदीप नैन, सूबे सिंह धतरवाल आदि कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Gurugram News: गुरुग्राम भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी को बधाई देने वालों का लग रहा तांता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button