हरियाणा

प्रदेश में कानून व्यवस्था चोपट, लोग परेशान है – शैलजा

सत्यखबर गुरुग्राम (गौतम वशिष्ठ) – हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। वहीं इसी कड़ी में कांग्रेस की तरफ से पहले रिपोर्ट फिर वोट मुहिम की शुरुआत की है। इस मुहिम के अंतर्गत कांग्रेस लोगों से व्हाट्सएप और ऐप के मार्फत संपर्क सादेगी, और लोगों से राय लेगी की बीजेपी ने जो वादे किए वो क्या पूरे हो पाए।

गुरुग्राम से इस मुहिम की शुरुआत की गई इस मुहिम की शुरुआत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई और पूर्व में रहे कांग्रेस के मंत्री कप्तान अजय यादव शामिल थे। वहीं इस मुहिम के अंतर्गत बेरोजगारी भ्रष्टाचारी सड़क पानी की समस्या रोजगार उद्योग की खस्ता हालत प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है।

कांग्रेस का मानना है कि आज पूरे प्रदेश में हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है और बीजेपी के झूठे वादे के खिलाफ अभियोग ओं में काफी रोष है। और इस मुहिम के तहत लोग अब कांग्रेस से जुड़ पाएंगे वहीं कांग्रेस अपने पिछले शासनकाल में कराए गए कार्यों को जनता तक पहुंच आएगी। तो वही बीजेपी सरकार की नाकामियों को भी अपने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में शामिल किए गए मुद्दों में रखकर लोगों तक यह बातें पहुंचाई जाएंगी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति हर क्षेत्र में परेशान है। किसान व्यापारी युवा बुजुर्ग कर्मचारी तमाम लोग बीजेपी की नीति और योजनाओं से त्रस्त है। वही बीजेपी सरकार ने 2014 से लेकर 2019 में पुलिस फायरिंग में ही करीब 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जो सरकार की नीति और नेट पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। यही नहीं बीजेपी सरकार सिर्फ और सिर्फ दावे करती है विकास कार्यों में इस सरकार की कोई रुचि नहीं है। वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी दावा किया कि उनके 10 साल के कार्यकाल में जो कार्य हुए उससे लोग खुश हैं और अब पिछले 5 सालों में जनता का मन उठ चुका है जनता अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आएगी।

राव इंद्रजीत सिंह, कीपार्टी से चल रही नाराजगी और 11 विधायकों की बीजेपी पार्टी से टिकट ना मिलने की बातों पर जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा से प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि उनसे कौन मिलेगा कौन मिल रहा है इस बारे में यह जानकारी पार्टी की आंतरिक और गोपनीय बातें हैं इसे मीडिया के सामने नहीं रखा जाता। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी मुद्दों पर नहीं बल्कि झूठे वादों पर राजनीति करती है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 370 धारा को जम्मू-कश्मीर से हटाए जाने से समर्थन करते हैं।

लेकिन जब कानून ही पूरी तरह से बन चुका है तो सबके लिए लागू है और ऐसे कानून बनने के बाद किसी तरह का कोई विरोध नहीं होना चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनके कार्यकाल में जो वोट 9% लगता था वह अब 18 परसेंट बीजेपी ने कर दिया है जिससे व्यापार को भारी झटका पहुंचा है। वहीं डीजल के रेट भी हरियाणा में जहां दिल्ली से कम हुआ करते थे वहां अब आसमान छू रहे हैं इससे साफ है कि किस तरह का विकास हरियाणा में किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button