बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे जिला अध्यक्ष सुरेंद्र छिकारा, जानिए क्या कहा
सत्यखबर सोनीपत (संजीव कौशिक) – इनेलो के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र छिकारा ने आज प्रेस वार्ता करें जमकर बीजेपी और कांग्रेस को निशाने पर लिया। सुरेंद्र ने कहा कि 2014 में उनके पार्टी से प्रत्याशी रहे इंदरजीत दहिया के हक में हाई कोर्ट का फैसला आया और उन्हें 4 वोट अधिक मिले इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस ने चुनाव में गड़बड़ कर जीत हासिल की थी। उन्होंने विधायक जयतीर्थ दहिया पर भी कई आरोप लगाए और कहा कि जीतने के लिए विधायक ने कई जगह पर डबल डबल वोट डलवाने का काम किया। सुरेंद्र छिकारा ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज बीजेपी से हर वर्ग दुखी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।
सोनीपत में आज इनेलो जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस मौके पर उन्होंने जमकर कांग्रेस पार्टी और बीजेपी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 में राई से इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत दहिया को हराने के लिए विधायक जयतीर्थ दहिया ने अपने पक्ष में डबल डबल वोट डलवाए लेकिन हाईकोर्ट ने अब अपना फैसला सुनाया उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राज में भी लोग दुखी थे और बीजेपी में भी हर वर्ग दुखी है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो तैयार है।
वहीं लोकसभा चुनाव के बाद इनेलो से 2014 में खरखोदा विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी अनीता खांडा बीजेपी में चली गई थी लेकिन अब वह बीजेपी छोड़कर इनेलो में शामिल हो गई। जिसकी घोषणा जिला प्रधान सुरेंद्र ने की और उन्हें में शामिल किया। इस मौके पर भाजपा छोड़कर इनेलो में वापस आई अनीता ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में पक्षपात हो रहा है और टिकट के लिए उनसे कहा गया कि यह पूंजीपतियों के पार्टी है और टिकट के लिए कम से कम 3 करोड रुपए खर्च होते हैं।