हरियाणा

फरीदाबाद के निजी स्कूल में आग लगने से आसपास के लोगों में मची भगदड़

सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में आज सुबह आग लग गई और आग लगने से आसपास के लोगों में भगदड़ भी मच गई। कुछ ही देर में यह आग पड़ोस की एक कपड़े की दुकान तक पहुंच गई और कपड़े की दुकान को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया। रास्ते छोटे होने के कारण दमकल कर्मी पहुंचे तो सही लेकिन घटनास्थल तक पहुंचने में उन्हें समय लग गया। स्कूल परिसर में सो रहे दो बच्चों सहित हादसे में चार लोगों के झुलसने का समाचार है जिन्हें उपचार के लिए फरीदाबाद के सिविल बादशाह खान अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का है जहां एएनडी नामक स्कूल में आग लग गई और अंदर ही अंदर आग बढ़ती चली गई। पहले तो आग के बारे में किसी को पता ही नहीं चला लेकिन जब स्कूल परिसर से बाहर की तरफ धुआ तेज निकलने लगा तो लोगों को लगा के अंदर आग लग गई है और उन्होंने पुलिस व दमकल कर्मियों को घटना की जानकारी दी। पड़ोसियों की मदद से स्कूल में सो रहे दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन हादसे में दोनों बच्चे भी बुरी तरह झुलस गए। बच्चों को निकालने वाले दो लोगों के झुलसने का भी समाचार है। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो अंदर बच्चों के होने का समाचार था इसलिए उसने शीशे तोड़ दिए और शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाल लिया। हादसे में उसके भी चोट लगी है।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

वही डबुआ थाना प्रभारी की मानें तो उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि कॉलोनी के एक स्कूल में आग लग गई है उन्होंने इसकी तुरंत सूचना दमकल कर्मियों को दी और दमकल कर्मियों के साथ आग पर पूरी तरह से काबू भी पा लिया गया। पुलिस की मानें तो आग कैसे लगी इसके बारे में तो अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन हादसे में दो बच्चों सहित कई लोगों के घायल होने का समाचार है।

Back to top button