हरियाणा

फरीदाबाद में मनीष ग्रोवर फूंक गए विधानसभा चुनाव जीतने का मंत्र

सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर आज फरीदाबाद पहुंचे और उन्होंने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुखों की बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर ग्रोवर ने कार्यकर्ताओं से उनकी बात और मत जाना तथा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का भी आह्वान किया।

फरीदाबाद में पन्ना प्रमुखों की बैठक का यह पहला ही कार्यक्रम था जो विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखा गया था। कार्यक्रम में फरीदाबाद विधानसभा के विधायक और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाया कि उनके मान-सम्मान में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मंत्री मनीष ग्रोवर की मानें तो हमारे असली फौजी है जो वह पन्ना प्रमुख और शक्ति केंद्र प्रमुख हैं। उनका मान सम्मान तब बढ़ेगा, जब उनके यहां मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, मंत्री और विधायक जाएंगे। यह काम पूरे प्रदेश में चला हुआ है। लगभग 70 फ़ीसदी कार्यकर्ता आज इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

आगामी विधानसभा चुनाव में हर बूथ पर हमारे पन्ना प्रमुख दिखाई देंगे। सपना चौधरी के बारे में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा दिग्विजय चौटाला अपने परिवार की चिंता करें। हमारे परिवार की चिंता ना करें क्योंकि हमारी विचारों वाली पार्टी है। सपना चौधरी पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा किसी के निजी जीवन में हस्तक्षेप करना और उस पर सवाल खड़े करना बिल्कुल भी सही नहीं है। विशेष तौर पर महिलाओं के ऊपर और महिलाओं के ऊपर इस तरह की टिप्पणी करने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

दीपेंद्र हुड्डा द्वारा राहुल गांधी के 15 दिन में बड़ा धमाका करने के पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा अभी तो उनका खुद का ही यह तय नहीं हो पा रहा है कि उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा तो वह भला धमाका कैसे करेंगे और क्या करेंगे। मंत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी आज पूरे देश में खत्म है, जिस तरह से उन्होंने पूरे देश को बर्बाद किया और पूरे देश को लूटा, इसलिए आज देश की जनता ने कांग्रेस का पूरे देश से सूपड़ा साफ कर दिया है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

वहीं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की माने तो पन्ना प्रमुख और शक्ति केंद्र प्रमुख हमारी पार्टी में हमारे लिए रीड की हड्डी है। किसी चुनाव को जिताने में इन्हीं की अहम भूमिका होती है।

Back to top button