हरियाणा

सुमन बेदी ने नरवाना विधानसभा के ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

सत्यखबर नरवाना (ब्यूरो रिपोर्ट) – आज सुमन बेदी ने नरवाना विधानसभा में ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी। नरवाना से टोहाना रूट पर सरकारी बस की अनुपलब्धता होने के कारण छात्राओं को बड़ी परेशानी होती है। उसके लिए जीएम जींद को दिशा निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द यहां पर सरकारी बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

गांवों में पेयजल की समस्या सामने आई तो इस पर सुमन बेदी ने कहा कि हम हर घर तक पानी पहुंचाएंगे इसके लिए हमारा भी दायित्व बनता है कि हम जल संरक्षण को बढ़ावा दे, व्यर्थ पानी ना बहाएं। जल सरंक्षण के लिए सरकार बहुत गंभीर है इसीलिए सरकार ने तालाबों के संरक्षण के लिए भी कदम उठाया है।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

इस दौरान महिलाओं ने भी अपनी समस्या रखी जिसमें से मुख्यत कालोनी और पेंशन की थी। सुमन बेदी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही आपकी समस्या का समाधान होगा। इसके साथ हम भी समाज में रहते हैं इस समाज को नशा मुक्त करने का हमारा भी फर्ज बनता है ताकि हमारी युवा पीढ़ी सुरक्षित रहे, स्वस्थ सोच रहे और समाज का विकास अच्छी तरह से हो सके।

इस मौके पर सतीश खरड़वाल, मुकेश नैन, बलिंदर, दिलबाग पंच, जयप्रकाश, बरीचभान, पूर्व सरपंच भीरभान, रोहताश बेदी, सुनील, युवा महामंत्री bjp लीलूराम, सरपंच अमरगढ़, रामफल, रणधीर नैन, काला पंडत, ओमप्रकाश शर्मा, रामनिवास नैन, तरसेम नेहरा आदि उपस्थित रहे और इन्होंने आश्वासन दिया कि नरवाना को नशा मुक्त करने में आपका साथ देंगे।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button