हरियाणा

फसल बीमा के तहत किसानों को मुआवजा ना मिलने के मामले की जांच को लेकर डीसी से मिले दिग्विजय चौटाला

सत्यखबर सिरसा (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के युवा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने बैंकों द्वारा मनमाने ढंग से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ से वंचित किए गए पीड़ित किसानों को फसल मुआवजा के पैसे ब्याज सहित दिलवाने व मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सिरसा जिले में जिला उपायुक्त से मुलाकात की।

किसानों को साथ लेकर पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने कहा कि फसल बीमा के नाम पर यह करोड़ों रुपए का घोटाला है जिसकी जांच होने पर बड़े खुलासे होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन किसानों की सुध नहीं ले रहा है और मामले की जांच में देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां तक की किसान धरने पर बैठे है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने किसानों के साथ उपायुक्त को ज्ञापन दिया। दिग्विजय चौटाला व किसानों ने डीसी अशोक गर्ग से मिनी सचिवालय में मुलाकात करके हुए विस्तार से सारा मामला उनके संज्ञान में लाया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

वहीं इस दौरान किसानों ने बताया कि 2017 में नरमा कपास की फसल खराब होने का मुआवजा आज तक नहीं मिला जिसका प्रीमियम भी बैंकों द्वारा काट लिया गया था और कुछ दिन बाद बीमा की रकम वापस खातों में रिफंड कर दी व मुआवजा देने से इंकार कर दिया। यही साल 2018 व 2019 में हुआ। इसके अलावा अनेक किसानों का घर का पता भी उस गांव का कर दिया गया है जिस गांव में कम मुआवजा आया ताकि किसानों को कम मुआवजा देना पड़े। किसानों ने बताया कि बैंक, बीमा कंपनी व सरकार मिलकर किसानों को लूट रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की सुनवाई नहीं कर रही व किसानों के साथ अन्याय हो रहा है।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जिला सिरसा के किसानों को बीमा रकम काटने के बाद खराब फसल का मुआवजा नहीं मिलने का मामले में बड़ा घोटाला है व करोड़ों रुपए का मामला है। पूरा मामला की जानकारी लेकर उपायुक्त सिरसा अशोक गर्ग ने मामले की जांच करने की बात कही।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

इस मौके पर जेजेपी कार्यालय प्रभारी डॉ हरी सिंह भारी, मंदर सिहाग, सह प्रभारी सतवीर कड़वासरा सुरजीत बाना, अनिल ढिल्लो, कुलदीप बाना, विकास डूडी, सुभाष कस्वां, कर्ण आदि मौजूद थे।

Back to top button