हरियाणा

फर्जी खाता खोलकर हड़पी छात्रा की वजीफा राशी

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कालेज मे भूगोलशास्त्र की एमएससी के कोर्स मे दाखिल सफीदों उपमण्डल के गांव बहादुरगढ़ की दलित छात्रा आरती के नाम से जिला हिसार के भाटोलकलां गांव की बैंक आफ बड़ोदा शाखा मे फर्जी खाता खोलकर उसमे शिक्षा विभाग द्वारा जमा कराई गई 12 हजार रूपए की राशी हड़प ली गई। आरती ने बताया कि उसने अपना बचत खाता सफीदों के कैनरा बैंक की शाखा मे कई वर्ष पहले खोला हुआ है जिसमे उसकी वजीफा राशी मिलती रही है लेकिन करीब दो वर्ष पहले वह जींद के एक कम्प्यूटर सैंटर मे एएनएम कोर्स मे दाखिले के लिए ऐसी गई कि सम्भवत: वहां दिए दस्तावेजात के सहारे उसका फर्जी खाता जिला हिसार मे खोल दिया गया जिसमे विभागीय अमले से सांठगांठ कर 12 हजार रूपए वजीफा राशी के्रडिट कराकर हड़प ली गई।

उसने बताया कि उसकी सहेली नीलम व उसके भाई अशोक का भी इसी शाखा मे फर्जी खाता खोला गया। आरती ने बताया कि शिक्षा विभाग मे पता करने पर उसके फर्जी खाते का पता चला और पासबुक की प्रति बनवाई गई तो भेद तब खुला जब उसने इसमे देखा कि उसके फर्जी खाते मे पांच हजार रूपए की राशी भीम एप से जिला हिसार के मैयड़ गांव के एक युवक ने विशाल के मांगने पर ट्रांसफर की थी जो विशाल ने एटीएम से निकाल ली। उस एंट्री मे दर्ज मैयड़ के युवक के फोन पर स पर्क किया तो उसने बताया कि बैंक आफ बड़ोदा मे कर्मचारी विशाल ने उससे पांच हजार रूपए मांगे थे जो उसने उस द्वारा दिए इस खाते मे ट्रांसफर किए थे।

Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा
Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा

आरती ने बताया कि पासबुक से यह भी खुलासा हुआ कि फर्जी खाते को आपरेट कर रहे विशाल ने इस खाता मे पाकिस्तान की किसी महिला से भी तीन हजार रूपए की राशी ट्रांसफर कराई लेकिन इस राशी को वह निकाल नही सका क्योंकि उसने शिक्षा विभाग से मिली जानकारी पर इस फर्जी खाते को तब तक बंद करा दिया था। आरती ने बताया कि उसके नाम के फर्जी खाते मे दुश्मन देश पाकिस्तान से भी राशी का ट्रांसफर होना उसके लिए और भी ग भीर मामला है और हो सकता है हमारे देश के लिए भी हो, जिसकी जांच अत्यंत लाजमी है।

इस हेराफेरी से कथित तौर पर जुड़े विशाल से जब बात की गई तो उसने माना कि दूरदराज के लोगों के नाम इस शाखा मे अनेक खाते खोलकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है लेकिन इसके साथ ही उसने जोड़ा कि यह हेराफेरी बैंक शाखा मे पहले बीसी (बिजनैस कोरैंसपोंडैंट) का काम कर चुके एक युवक ने ही की है।

Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना
Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना

Back to top button