फेसबुक और ट्विटर के जरिये जनता से रु-ब रु होगी कैथल पुलिस
सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – कैथल के नए पुलिस कप्तान विरेन्द्र विज ने अपना पद ग्रहण करते ही जनता के साथ अपना इंटरेक्शन बढ़ाने के लिए फेसबुक और ट्विटर के अकाउंट के जरिये जनता के साथ सलाह-मशवरा बढ़ाने के प्रयास की पहल की है। सोमवार सुबह कैथल के नए एसपी विरेन्द्र विज ने अपना पदभार सम्भाला और मीडिया से बातचीत की। मीडिया ने जब सवाल किया की क्या प्राथमिकताएं रहेंगी तो एसपी विज ने कहा की हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी की पब्लिक के बीच पुलिस की उपस्थिति बधाई जाए ताकि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो सके और क्राइम पर भी अंकुश लग सके।
एसपी विज ने ये कहा की फेसबुक और ट्विटर के जरिये जनता से रु-ब-रु होंगे ताकि जनता की समस्याएं फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से सुनी जाएँ और उसी के माध्यम से जनता से कुछ सलाह भी ली जा सके की कहा सुधार की जरूरत है। आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव है और हम भी कैथल पुलिस के पेज बनाकर जनता से जुड़ाव रखने की कोशिश करेंगे।