राष्ट्रीय
फ्री विशाल हृदय रोग शिविर आज
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नरवाना के हथो बस स्टैंड स्थित दून पब्लिक स्कूल में 3 मार्च को फ्री विशाल हृदय रोग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में दिल्ली से विश्व प्रसिद्ध हृदय सर्जन डॉ. युगल किशोर मिश्रा एवं डॉ. सुमिता मिश्रा बाल हृदय रोग विशेषज्ञ रोगियों की निश्शुल्क जांच करेंगे। यह जानकारी दून स्कूल के चेयरमैन संदीप बिंटा व रोटरी क्लब के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने शिविर में आने वाले हृदय रोगियों को रक्तचाप, आरबीसी, बीएमडी, ईसीजी, ईसी एचओ से संबंधित सभी पुराने रिकॉर्ड साथ लाने की अपील भी की, ताकि जांच सही तरीके से करवाई जा सके।