हरियाणा

बचन सिंह आर्य ने अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार किया भाजपा को वोट

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाने वाले पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने अपने 28 वर्ष के राजनीतिक जीवन में पहली बार भाजपा को वोट किया है। मतदान के वक्त उनके साथ उनकी तीन पीढिय़ां साथ मौजूद थी। पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य लोकतंत्र के महापर्व में शिरकत करने के लिए अपने पैतृक गांव भुसलाना के राजकीय प्राइमरी स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपनी तीन पीढिय़ों के साथ मतदान किया। इस मौके पर उनके साथ उनके सुपुत्र अशोक आर्य, दोनों पोते ईशानवीर आर्य व रामवीर आर्य भी मौजूद थे। बचन सिंह आर्य ने मतदान केंद्र से बाहर आकर ग्रामीणों से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी है कि वह आज अपने बेटे व पोतों के साथ मतदान कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि मतदान किस पार्टी को किया तो उन्होंने कहा कि खुद उन्होंने, उनके समस्त परिवार व हजारों समर्थकों ने भाजपा को वोट किया है। उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे तथा सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश कौशिक भारी मतों से जितेंगे। बता दें कि बचन सिंह के साथ आए उनके पोते ईशानवीर आर्य व रामवीर आर्य पहली बार मतदान करने आए थे और काफी खुश नजर आए रहे थे। उनका कहना था कि उन्हें मतदान करके काफी अच्छा लगा।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

गौरतलब है कि बचन सिंह आर्य सन् 1991 से सफीदों विधानसभा की राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने ज्यादातर राजनीति कांग्रेस पार्टी कि की है लेकिन उनके राजनीति जीवन का यह पहला अवसर है कि जब उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही वे सोनीपत में रमेश कौशिक के पक्ष में आयोजित रैली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में भाजपा में शामिल हुए थे।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button