बचपन प्ले स्कूल मेें वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
बचपन ए प्ले स्कूल में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पिरथी चौपड़ा तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी दरवेश पुनिया तथा भारत भूषण गर्ग ने शिरकत की। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बम बम भोले मस्ती में डोले, टिक-टिक फौजी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा आदि गानों पर बच्चों ने खूब वाहवाही लूटी। मुख्यातिथि पिरथी चौपड़ा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है। समाजसेवी दरवेश पुनिया ने कहा कि हर बच्चे में कोई-न-कोई प्रतिभा छिपी होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि वो बच्चों के मार्गदर्शन करते हुए उनमें अच्छे संस्कार पैदा करें, ताकि वो अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को चाहिए कि वो शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर काउंसलर नीना, सतबीर दबलैन, सत्यनारायण जनागल, ईश्वरती देवी, रामस्वरूप दबलैन,
अखिल गर्ग, सुनीता धर्मपाल शर्मा, अमरजीत, अनिल सागु, सतपाल, डॉ. कलीराम, महेश चंद्र, रोशन लाल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।