हरियाणा

बच्चों ने सीखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का फिटनेस मन्त्र

सत्यखबर जाखल (दीपक) – स्थानीय बृज लाल जिंदल डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल जाखल मंडी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मन्त्र का बच्चों को सीधा प्रसारण दिखाया गया। प्राचार्य नीरज शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान और दुनियाभर में योग का डंका बजाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम से ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का आगाज कर दिया है। ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ 29 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा चार साल तक चलने वाले इस अभियान में हर साल नई मुहिम को जोड़ा जाएगा।

पहले साल फिजिकल फिटनेस का अभियान चलाया जाएगा, जबकि दूसरे साल खाने की आदत को लेकर अभियान चलाया जाएगा, तीसरे साल पर्यावरण का स्वच्छ रखने को लेकर अभियान चलाया जाएगा, चौथे साल में बीमारी को दूर रखने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहाँ पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो स्कूल-कालेज नहीं जाते हैं लेकिन उनके अंदर अभी भी एक छात्र शामिल है। उन्होंने कहा, आज के ही दिन हमें मेजर ध्यानचंद जैसे खिलाड़ी मिले थे। पीएम मोदी ने कहा कि ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत करने के लिए आज से अच्छा दिन नहीं हो सकता था।प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में दिखाए गए सांस्कृति कार्यक्रम की सराहना की।

मोदी ने कहा कि सीढ़ी आप तभी चढ़ पाएंगे जब आप फिट होंगे। सफलता और फिटनेस का रिश्ता एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड से लेकर बोर्ड रूम तक फिट रहना जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा जो फिट है वो अपने-अपने क्षेत्र में हिट है। हर स्कूल, गांव और शहर में इस अभियान का पहुंचना जरूरी है | पीएम मोदी ने कहा, कोई भी दल हो, कोई भी विचारधारा का हो उसे फिटनेस पर काम करना चाहिए। हर स्वस्थ स्वस्थ्य व्यक्ति, स्वस्थ परिवार और स्वस्थ भारत बनाने में अपना योगदान दें। पीएम मोदी ने अपने भाषण के अंत में कहा, मैं फिट तो इंडिया फिट।

इससे पहले PM मोदी ने कहा, आज भारत में डायबिटीज बढ़ रहा है। पहले पचास साल के बाद हार्ट अटैक आता था लेकिन अब 30 साल के युवाओं को भी हार्ट अटैक आ जाता है। ये काफी डराने वाली बात है। लेकिन हम इससे बच सकते हैं। जीवन में छोटे-छोटे बदलाव कर हम इन बीमारियों से दूर रह सकते हैं । फिटनेस हर परिवार के एजेंडा होना चाहिए।

प्राचार्य ने बताया कि जब मोदी जी कह रहे थे कि संसार में हर व्यक्ति को शारीरिक व् मानसिक रूप से फिट होना चाहिए, फिटनेस को ही जीवन का उत्सव मनाना चाहिए, बॉडी फिट है तो माइंड हिट है, मैं फिट तो मेरा देश हिट, और हर सफल व्यक्ति फिट होता है तो सभी बच्चों ने देश को हिट बनाने, माइंड को फिट करने व सफल होने के लिए फिटनेस की शपथ ली।इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों सहित स्कूल का सारा स्टाफ उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button