भाजपा के चौकीदारों से मुकाबला करेंगे आम आदमी – जयहिन्द
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी ने आज रोहतक जिला कार्यालय में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए। ये इंटरव्यू हरियाणा सह –प्रभारी राज्यसभा सासंद डॉ सुशील गुप्ता एवं प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने लिए। आम आदमी पार्टी के पास अब तक साढ़े तीन सौ आवेदन आ चुके है । सांसद सुशील गुप्ता व् नवीन जयहिन्द सभी उम्मीदवारों के अलग अलग इंटरव्यू ले रहे थे व् हरियाणा की जनता के मुद्दों पर उनसे सवाल किये गये। साथ ही उनकी विधानसभा क्षेत्र की समस्यों पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा सासंद ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पिछले एक महीने से लगातार पार्टी उम्मीदवारों के इंटरव्यू ले रही है । आम आदमी पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो मजदूर किसान, खिलाडी, दिव्यांग, महिला, वकील, पत्रकार, व्यापारी सभी वर्गों के लिए चुनाव लड़ने का अवसर देती है। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार धर्म जाति पर नही बल्कि केजरीवाल व् दिल्ली में किये कामों के आधार पर वोट मांगेगा। हरियाणा में किसान जवान, मजदूर व्यापारी, नौजवान, महिला चाहे कोई भी वर्ग हो भाजपा से परेशान है।
व्यापारी आज तक नोट बंदी की मार से नहीं उभर पाए है। रुपया आज वेंटिलेटर है। मोदी सरकार आरबीआई से कर्ज लेकर देश की अर्थव्यवस्था को अस्थायी तौर पर बचाने में लगी हुई है। भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग को आर्थिक मंदी के दौर में धकेला है। वही सांसद सुशील गुप्ता ने दिल्ली के कामों को गिनाते हुए बताया है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जन हित के लिए हर कार्य किया है। चाहे वो शिक्षा-स्वाथ्य, किसान जवान की बात हो। सभी वर्गों के लिए आधारभूत सुविधाए उपलब्ध करवाई है। आज पुरे देश में सिर्फ केजरीवाल सरकार ऐसी है जो फ्री बिजली और पानी दे रही है।
वही प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो अपना उम्मीदवार इस तरह की पारदर्शी चयन प्रक्रिया से घोषित करेगी। कोई भी आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन कर सकता है। आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए पैसों की नहीं बल्कि संघर्ष जूनून की जरूरत है। एक किसान, दिहाड़ी करने वाला मजदूर, दुकानदार, दिव्यांग, खिलाडी, पूर्व सैनिक, महिला वो सभी है जो आम आदमी है। जो जनता के मुद्दों से जुड़े हुए है। जो हरियाणा के विकास के लिए चुनाव लड़ना चाहते है। जहाँ भाजपा कांग्रेस व् अन्य पार्टियों में आम आदमी को बैठने तक नही देता वही आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार ही आम आदमी होगा। भाजपा के चौकीदारों से आम आदमी ही मुकाबला करेंगे।
बहुत जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कि जायेगी। आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो भी जनता की समस्यों पर आधारित होगा। आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो सिर्फ मेनिफेस्टो नही है ग्रन्थ है । जिस तरह से दिल्ली में किये वायदे पुरे किये है उसी तरह हरियाणा में भी काम करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में 154 वायदे किये लेकिन पांच साल में एक भी वायदा पूरा नही किया है। भाजपा को सत्ता उखाड़ फेंकने के लिए जनता ही ये चुनाव लड़ेगी।
हरियाणा सह प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द सभी उम्मीदवारों की एक रिपोर्ट तैयार करेंगे व् पी ए सी के सामने रिपोर्ट रखेंगे। आम आदमी पार्टी जल्द ही अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।
किसान, खिलाडी, पूर्व सैनिक ,मास्टर, दिव्यांग, मजदूर, पत्रकार ने किये आम आदमी पार्टी की विधानसभा उम्मीदवारी के लिए आवेदन
जहाँ राजनीतिक पार्टियों में सिर्फ राजनीतिक रसूख रखने वाले ही टिकेट कि दौड़ में होते है वही आम आदमी पार्टी का विधानसभा उम्मीदवार बनने के लिए जिनमे किसान, मजदूर, खिलाडी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक, व्यापारी, महिलाएं, पत्रकार, चाय बनाने वाले, साईकिल पंचर लगाने वाले, दुकानदार,समाज सेवी,मास्टर , एडवोकेट, रिक्शा चालक सहित वो आम आदमी है जो हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन चाहते है विधानसभा उम्मीदवारी के लिए आवेदन किये है। प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने बताया कि आम आदमी ने ही दिल्ली में मोदी के विजय रथ को रोका था अब हरियाणा में भी यही आम आदमी भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंखेगे |