हरियाणा

हरियाणा में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को दिखाए गए काले झंडे, जानिए कहां और क्यों

Black flags shown to Panchayat Minister Devendra Babli in Haryana

सत्य खबर, फतेहाबाद । फतेहाबाद के समैन गांव में पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बबली विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव समैन पहुंचे थे। सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर गिल के अगुवाई के ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर काले झंडे लेकर खड़े हो गए। जैसे ही मंत्री आए तो उन्होंने नारेबाजी की। विरोध की आशंका को देखते हुए भारी पुलिसबल पहले से तैनात कर दिया गया था। कार्यक्रम में जाने वाले हर व्यक्ति को चेकिंग के बाद एंट्री दी गई।

सरपंच एसोसिएशन लगातार कर रही विरोध
सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह गिल समैन गांव के ही सरपंच हैं। उन्होंने कहा कि जब से सरपंचों का आंदोलन (ई-टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल) शुरू हुआ है, तभी से वे यह लगातार कहते आए हैं कि मंत्री बबली उनके गांव में न आएं। कुछ माह पहले भी जब मंत्री बबली का किसी ग्रामीण द्वारा स्वागत समारोह रखा गया था तो उसका विरोध शुरू हो गया था और कार्यक्रम को दूसरी जगह स्थानांतरित करना पड़ा था। आज फिर गांव में बबली के पहुंचने पर विरोध हो गया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

गिल ने कहा कि पूरे हरियाणा में पंचायती राज को बचाने के लिए सरपंच आंदोलनरत हैं। मंत्री के बहिष्कार का पहले ही ऐलान किया हुआ है। मंत्री बबली का पंचायती राज का सत्यानाश करने में अहम योगदान है। उन्होंने मंत्री बबली को चोर बताते हुए कहा कि पूरे टोहाना हलके के पैसे को बर्बाद कर दिया है। कुछ सरपंचों को डरा धमका कर उनके साइन करवाकर एस्टीमेट बनाए जा रहे हैं और अपने चहेतों को टैंडर दे रहे हैं। साथ ही स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम रखकर सरकार अपना प्रचार कर रही है और बच्चों की पढ़ाई खराब करवा रही है। बच्चों को कार्यक्रम दिखाकर यह प्रचारित किया जाता है कि कार्यक्रम में काफी भीड़ थी।

also read:जवाबदेही से नहीं भाग सकती बीजेपी-जेजेपी, विधानसभा में जनता के सवालों का देना पड़ेगा जवाब- हुड्डा

बबली बोले- विकास रोकना सही नहीं
देवेंद्र बबली ने कहा कि कुछ लोग अपने आप को हर समय हाइलाइट करना चाहते हैं, लेकिन विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान यह राजनीति नहीं होनी चाहिए। विकास मोदी की गारंटी है, यदि कोई मुद्दा है तो संविधान ने आवाज उठाने का हक दिया है, लेकिन इस प्रकार दबंगता न दिखाएं। गांव को विकास के मामले में आगे बढ़ाएं, गांव समैन में पहले से ही ढाई करोड़ आया हुआ है और जल्द ही 3 करोड़ और आने हैं, इसलिए विकास को रोकना सही बात नहीं है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button