हरियाणा

बजट सत्र में वे उठाएंगे, किसान,पानी और अन्य कनेक्टिविटी की समस्या – चौधरी धर्मबीर सिंह

सत्यखबर भिवानी (अमन शर्मा) – भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि 26 जुलाई तक लोकसभा में 2019 और 20 तक का बजट सत्र चलेगा और दो दिन तक 2019 में बने सांसदों की शपथ रहेगी।सभी सांसद विधिवत ओथ लेंगे और उसके बाद 26 जुलाई तक चलने वाले बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होगी।जिसके लिए हर सांसद अपने अपने क्षेत्र की डिमांड व समस्या रखेंगे।

उन्होंने भी भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में जीत के बाद 100 से अधिक गांवों का दौरा कर लोगों की समस्या सुनी है और लोकसभा क्षेत्र के लिए 5 वर्ष तक लिए तक मास्टर प्लान तैयार कर रहे हैं।समय समय पर सभी समस्याएं और मांगे हैं उनके समाधन के लिए सत्र में सवाल रखे जाएंगे।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि आज से लोकसभा सत्र शुरू हो रहा है उन्होंने भी भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के मास्टरप्लान तैयार किया है।कहा कि बजट सत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा,रेल,सड़क, किसान और पानी सहित अनेक पर उनका फोकस रहेगा। ताकि क्षेत्र की कोई भी समस्या न रहे। वही उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की तरफ से उनकी काफी मांगे भी हैं उनको भी वे बजट सत्र में आगे रखेंगे।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button