हरियाणा

बयान के आधार पर सुरजेवाला पर मामला दर्ज हो, जल्द देंगे लिखित शिकायत – दिग्विजय

सत्यखबर जींद (ब्यूरो रिपोर्ट) – जनननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने आज जींद में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ केस दायर करने की मांग की है। दिग्विजय ने कहा कि उनके बेकसूर दादा चौ. ओमप्रकाश चौटाला और उनके पिता डॉ. अजय सिंह चौटाला को षड्यंत्रकारी रणदीप सुरजेवाला ने सजा करवाई गई थी जबकी वास्तव में उनका कोई कसूर नहीं था।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वे शुरू दिन से ही कह रहे है कि कांग्रेस नेताओं ने एक बड़े राजनैतिक षडय़ंत्र के तहत जेल में पहुंचाया है और अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने खुद बयान देकर यह साबित कर भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हाल ही में कैथल में कहा था कि “मेरे कद का पता लगाना है तो तिहाड़ जेल में सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से पूछ लो, मैं एक बार में ही तसल्ली से इलाज कर देता हूं।”

Haryana: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, अब आयोग के सामने कटघरे में होंगे प्रोफेसर अली खान
Haryana: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, अब आयोग के सामने कटघरे में होंगे प्रोफेसर अली खान

दिग्विजय ने कहा कि सुरजेवाला द्वारा सार्वजनिक रूप से दिये गये इस बयान के बाद अब वे सीबीआई, केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि रणदीप सुरजेवाला के बयान को आधार मानकर उनके खिलाफ 120 बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके पूरे केस की दोबारा से जांच की जाए और ओमप्रकाश चौटाला व डॉ. अजय सिंह चौटाला को विशेष रियायत देकर जेल से रिहा किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ सीबीआई, केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को लिखित रूप से शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग भी करेंगे।

Haryana में ड्रोन उड़ाना हुआ बैन! 25 मई तक क्यों लागू हुआ ये अचानक फैसला?
Haryana में ड्रोन उड़ाना हुआ बैन! 25 मई तक क्यों लागू हुआ ये अचानक फैसला?

Back to top button