हरियाणा

बाल विवाह निषेध दस्ते ने बालिका को वधु बनने से बचाया

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – बाल विवाह निषेध दस्ते ने सोमवार को उपमंडल के मुआना गांव में एक बालिका को वधु बनने से बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार महिला हैल्प लाईन पर किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि मुआना मे अमुक परिवार मे एक नाबालिग बालिका की शादी रचाई जा रही है जिसमे जिला सोनीपत के गन्नौर से बारात आने वाली है। वहां से सूचना बाल विवाह निषेध अमले को दी गई जिस पर जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान, एएसआई राजबीर सिंह, महिला कांस्टेबल रेणू, एसपीओ बिजेंद्र कुमार के साथ मौके पर गांव में पहुंचे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने बालिका के परिजनों से उसकी जन्मतिथि बारे जानकारी मांगी जो इतनी सहज उन्हें सुलभ नहीं कराई गई और करीब दो घंटे के बाद परिजनों ने जो दस्तावजात दिखाए उसमे वह नाबालिग थी। लोहान ने बताया कि इस पर बालिका के परिजनों को बाल विवाह के जुर्म की कानूनी जानकारी देते हुए उन्हें सचेत करते हुए उनसे लिखित मे इकरार कराया गया कि वह शादी की निर्धारित उम्र होने पर ही वे उसकी शादी करेंगे। लोहान के अनुसार मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों नें बताया कि बालिका के माता पिता अनपढ़ हैं और गन्नौर के एक बीमार व्यक्ति के बेटे के साथ इसकी शादी रचाई जानी थी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button