हरियाणा

बिजली उपभोक्ताओं को मीटर रिंडिंग लेते ही मिलेगा हाथों-हाथ बिल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

शहरी बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशबरी की बात यह है कि अब उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल न मिलने की परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा। क्योंकि बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सहुलियत के लिए मीटर रिंडिंग लेते ही मौके पर बिल थमा दिया जायेगा। इसके लिए विभाग ने एक निजी कंपनी से करार किया है, जिसके माध्यम से कंपनी के कर्मचारी मीटरों की रिंडिंग लेते ही बिल दें देंगे। कंपनी के इंजीनियर विकास राणा ने बताया कि ऑन स्पॉट बिलिंग की सुविधा हरियाणा के कैथल, जींद और झज्जर में शुरू की गई हैं। इसके लिए पहले शहरों में ही स्कीम आरंभ की गई हैं, लेकिन धीरे-धीरे गांवों में यह शुरू कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि शहर में कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जिनके पास मीटर रीडर पिं्रटर दिया गया है। जिसमेंं उपभोक्ता के मीटर की रीडिंग लेते ही ऑन स्पॉट बिल दे दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जो बिल लेट मिलता था, उससे छुटकारा मिल जायेगा। यही नहीं उपभोक्ताओं को मीटर रिंडिग गलत चढ़ाने से भी छुटकारा मिल जायेगा। उन्होनें बताया कि यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रहेगी। ऑनलाइन में उपभोक्ता एक दिन छोड़कर बिल भर सकता है, जिसमें रात के 10 बजे तक उपभोक्ता के पास बिल भरने का मैसेज आ जायेगा। अगर किन्हीं कारणों से बिल नहीं भरा जाता, तो पेमेंट रिफंड भी हो जायेगी।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

बॉक्स
शहरी सब डिवीजन के एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि ऑन स्पॉट बिलिंग देने की आज जरूरत हो गई थी। क्योंकि उपभोक्ता का कई बार बिल गलत आ जाता था, जो विभाग के चक्कर काट-काटकर थक जाता था और उसको परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि शहर में घरेलू और दुकानों के लगभग 17 हजार उपभोक्ता हैं, जिनको इससे फायदा होगा। उन्होंने बताया कि पहले मीटर रिंडिंग लेने के बाद बिल बनने में काफी समय लगता था और कई बार बिल अंतिम तिथि के बाद ही मिल पाता था। लेकिन अब समय पर ही मिलेगा। उन्होंने बताया कि पहले बिल भरने के लिए 17 दिन का समय होता था, अब उपभोक्ता को 10 दिन का ही समय मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा अभी शहर में ही शुरू की गई है, क्योंकि गांवों में बिजली की समस्या होती है, जिससे रिंडिग नहीं ली जा सकती।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button