हरियाणा

बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण गई ट्रक चालक की जान

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – नारायणगढ़ के कालेज रोड़ पर लटकी हुई बिजली की जिन तारों को ठीक करने के लिए वार्ड नंबर 2 की पार्षद सुधा शर्मा पिछले 20 दिनों से बिजली निगम के अधिकारियों को फरियाद लगा रही थी उन्हीं बिजलर की तारों की चपेट में आकर एक ट्रक चालक की जान चली गयी। वार्ड के निवासियों ने बिजली निगम के एसडीओ को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस को शिकायत दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर जिला अम्बाला के गांव इस्माइलाबाद निवासी हरबंस लाल ट्रक पर पोकलेन लोड कर नारायणगढ़ के कालेज रोड़ से होकर गांव टोका स्थित खनन जोन की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक कालेज रोड़ पर स्थित वीएसके स्कूल के सामने लटकी हुई 11 हजार वॉल्ट की तारों के निकट पहुंचा तो हरबंस लाल ने अपने साथ बैठे पोकलेन के चालक साहिल को ट्रक से नीचे उतार दिया। इसी बीच बिजली की तारें ट्रक पर लोड पोकलेन से टकरा गई। हरबंस लाल ने ट्रक से नीचे उतरने का प्रयास भी किया लेकिन तारों से लगे करंट के झटके के कारण वह ट्रक से बाहर गिरा और उसका सिर नाले के उपर लगा जिससे हरबंस लाल की मौत हो गई।

Haryana News: हरियाणा में गरीब परिवारों की हो गई मौज, सरकारी स्कूलों में खुलेंगे कोचिंग सेंटर

घटना की सूचना मिलते ही नारायणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दुर्घटना होने के बाद लोग बिजली निगम के शिकायत दर्ज करवाने वाले नम्बर पर फोन करते रहे लेकिन किसी भी कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया। लगभग एक घंटे के बाद एसडीओ नारायणगढ़ अन्य कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे तो एसडीओ को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। मौके पर जमा हुए लोगों ने एसडीओ बिजली निगम से फोन नहीं उठाने व लम्बे समय से तारों की शिकायत पर केई कार्रवाई नहीं किए जाने का कारण पूछा तो एसडीओ द्वारा उल्टे उत्तर दिए जाने के बाद लोगों ने एसडीओ के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

नारायणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल स्थित शव गृह में रखवा दिया। जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतक के परिजनों के पहुंचने पर आगामी करवाई अमल में लाई जायेगी। जब उपरोक्त घटना बारे तथा एसडीओ व अन्य कर्मचारियों द्वारा लोगों के फोन नहीं उठाए जाने बारे कार्यकारी अभियन्ता बिजली निगम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की जायेगी।

Weather Update: हरियाणा सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम? देखें अपने राज्य का हाल

Back to top button