हरियाणा

बीजेपी नेता ने खोजा, सदस्यता अभियान का अलग तरीका, जानिए क्या है तरीका

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – बीजेपी के नेता लोगो को ज्यादा से ज्यादा बीजेपी के सदस्य बनाने के अलग-अलग तरीके अपना रहे है, अलग इसलिए क्योंकि एक डॉक्टर ने नेत्र जांच शिविर लगाया और साथ ही लोगों को बीजेपी की सदस्यता भी दिलवाई यही नहीं शिविर में मनोहर सरकार की योजनाओं के पोस्टर भी लगा रखे है ताकि सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचाएं सके।

इन दिनों प्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान चला हुआ है बीजेपी के तमाम बड़े और छोटे नेता ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी पार्टी से जोड़ रहे हैं लेकिन बीजेपी के एक डॉक्टर नेता ने सदस्यता का अलग तरीका अपनाया महम के रहने वाले आनंद शर्मा आंखों के डॉक्टर हैं और गांव गांव जाकर नेत्र जांच शिविर लगा है लेकिन साथ ही नेत्र जांच के बाद लोगों को बीजेपी की नीतियां बता रहे हैं और उन्हें भाजपा का सदस्य बना रहे है यही नहीं शिविर में अनेक पोस्टर ऐसे लगे है जिसमें हरियाणा सरकार की लोगों के लिए जो योजनाएं है उनको दर्शाया गया है।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

डॉक्टर आनंद शर्मा बताते हैं की शिविर में पोस्टर लगाने का मकसद सिर्फ यही है कि जो सरकारी योजनाएं लोगों के लिए है। वह उन तक पहुंच सके उन्होंने कहा कि सरकार ने अनेक योजनाएं चला रखी हैं लेकिन लोगों को उनकी जानकारी नहीं इसलिए वह जांच शिविर में मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी के लिए पोस्टर लगाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जांच शिविर में लोगों की आंखें चेक की जाती है और साथ ही जो व्यक्ति सदस्य बनना चाहता है। उन्हें बीजेपी का सदस्य बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग बीजेपी से जुड़ना चाहते गौरतलब है कि डॉक्टर आनंद शर्मा एक रिटायर डॉक्टर है। जो नेत्र विशेषज्ञ है यही नहीं इस बार डॉक्टर आनंद शर्मा महम से बीजेपी के टिकट पर अपनी दावेदारी भी कर रहे।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button