हरियाणा

बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कसनी होगी कमर – अनिल जिंदल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

भारतीय जनता पार्टी शहरी मण्डल की बैठक नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष अनिल जिंदल की अध्यक्षता में आदर्श बाल मन्दिर स्कूल के प्रांगण में हुई। नवनिर्वाचित मण्डल अध्य्क्ष अनिल जिंदल का सभी कार्यकत्र्ताओं ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। अनिल जिंदल ने कार्यकत्र्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन ने मुझे जो जिममेदारी सौंपी हैं उस पर मैं खरा उतरने की हर सम्भव कोशिश करूंगा, लेकिन बिना कार्यकत्र्ताओं के सहयोग के कुछ भी सम्भव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने व पन्ना प्रमुख बनाने व 6 जुलाई से सदस्यता अभियान के अंतर्गत नए सदस्य बनाने के लिए हमें अभी से कमर कसनी होगी। इस अवसर पर जोरासिंह बडनपुर, हरेंद्र श्योकंद, भगवती बागड़ी, बालकृष्ण तागरा, राजकुमार भ्यान, अमन गुप्ता, धर्मबीर बाता, सज्जन गर्ग, जगदीश पांचाल, दिलबाग बरटा, विकेश तागरा सहित काफी मात्रा में कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button