बैठक मेें बूथ कमेटी के गठन, पन्ना प्रमुख बनाने को लेकर बनाई रणनीति
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियल रेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी धमतान मंडल के कार्यकत्र्ताओं, शक्ति केंद्र प्रमुख व पलकों की एक बैठक मंडल अध्यक्ष मनदीप चहल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बलिदान दिवस पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मनदीप चहल ने बताया कि बैठक मेें लोकसभा चुनावों की समीक्षा की गई तथा विधानसभा चुनाव के लिए बूथ कमेटी का गठन, पन्ना प्रमुख बनाने और नए सदस्यों को जोडऩे के कार्यकमों के बारे में विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के करनी-कथनी मेें कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नौकरियों में पारदर्शिता के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर दलालों पर अंकुश लगाया है। इस मौके पर मंडल मंडल महामंत्री बिजेंद्र शर्मा, सुमन बेदी, मनदीप चहल, बलविन्द्र धीमान, जोरा सिंह बडनपुर, मदन बेदी, सुनील दाहिया सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।