हरियाणा

भाईचारा एकता मीटिंग को सफल बनाने के लिए सभी का आभार- रामनिवास सुरजाखेड़ा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

रविवार को नरवाना की श्री विश्वकर्मा धर्मशाला में भाईचारा एकता मीटिंग में उमड़ी भीड़ से गदगद होकर क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने लोगों का आभार जताया है। सुरजा खेड़ा ने कहा कि जनता ने जो उन्हें प्यार-प्रेम, सहयोग और समर्थन दिया है, इसके लिए वे यूं तो उनका ऋण कभी नहीं उतार सकते। फिर भी अगर भविष्य में भी उनका इसी तरह समर्थन मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं कि वे ताउम्र इस ऋण को ब्याज सहित उतारने का प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह लोगों का प्यार ही है, जो उन्हें समाज सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहता है और इसी के बलबूते वे कुछ समाज हित के काम करने में सक्षम हो पाते हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद नरवाना हलके के पिछड़ेपन को दूर करना है, ताकि लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो सके।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button