भाजपा के शासनकाल में बिजली, पानी व महंगाई की बली चढ़ा हरियाणा – दीपा शर्मा
सत्यखबर कुरूक्षेत्र (ब्यूरो रिपोर्ट) – जब से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है तब से हरवर्ष प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बिजली पूर्णरूप से नहीं दी जा रही। पीने के पानी का पूरे प्रदेश में हाहा कार मचा हुआ है और हर महीने महंगाई बढ़ती जा रही है यह सब अनुभवहीन सरकार की देन है। यह बात हाल ही में बढ़े पैट्रोल-डीजल के दामों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी से प्रदेश सचिव दीपा शर्मा ने कहा कि आज पैट्रोल के दाम 75 रूपये से उपर हो गए हैं अगर ऐसे ही बढ़ता रहा तो वह दिन दूर नहीं 100 रूपये में एक लीटर तेल आएगा जिससे महंगाई और अधिक बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि आए दिन तेल के दामों में हो रही बढ़ौतरी से ऐसा लग रहा है कि भाजपा प्रदेश की जनता का हित नहीं बल्कि अपनी व अपने नेताओं की जेबें भरने की सोच रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में युवा रोजगार के लिए दरदर की ठोकरें खाता फिर रहा है। किसान आत्म हत्या करने पर मजबुर हो रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रदेश का हर वर्ग अपनी जिंदगी गुर्जर बसर करने के लिए सड़कों पर आ जाएगा।