हरियाणा

भारत विकास परिषद ने हवन करके किया नववर्ष का आगाज

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के रामपुरा रोड स्थित भारत विकास परिषद भवन में विक्रमी नव सम्वतसर के उपलक्ष में विशाल हवन का आयोजन किया गया। इस हवन कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद सफीदों शाखा के अध्यक्ष सुरेंद्र वत्स ने की। वहीं हरियाणा हज कमेटी के सदस्य अकबर खान राणा ने विशेष रूप से शिरकत की। आर्य समाज सफीदों के पुरोहित वासुमित्र के सानिध्य में हुए इस हवन में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों के अलावा नगर के अनेक गण्यमान्य लोगों ने अपनी-अपनी आहुति डालकर राष्ट्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

अपने संबोधन में अध्यक्ष सुरेंद्र वत्स ने कहा कि भारत विकास परिषद संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण पांच सूत्रों पर कार्य कर रही है। पुराणों के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को ब्रह्मा ने सृष्टि निर्माण किया था। संवत्सर-चक्र के अनुसार सूर्य इस ऋतु में अपने राशि-चक्र की प्रथम राशि मेष में प्रवेश करता है। भारतवर्ष में वसंत ऋतु के अवसर पर नूतन वर्ष का आरम्भ मानना इसलिए भी हर्षोल्लासपूर्ण है, क्योंकि इस ऋतु में चारों ओर हरियाली रहती है तथा नवीन पत्र-पुष्पों द्वारा प्रकृति का नव श्रृंगार किया जाता है।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

अंग्रेज़ी शिक्षा-दीक्षा और पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव के कारण आज भले ही सर्वत्र ईस्वी संवत का बोलबाला हो और भारतीय तिथि-मासों की काल गणना से लोग अनभिज्ञ होते जा रहे हों परंतु वास्तविकता यह भी है कि देश के सभी सांस्कृतिक पर्व व उत्सव भारतीय काल गणना के हिसाब से ही मनाई जाती हैं। इस मौके पर महिला जिला प्रमुख नसीम अख्तर, सचिव दलजीत वर्मा, कोषाध्यक्ष घनश्याम भाटिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद दीवान, महिला शाखा प्रमुख मोनिका खर्ब व विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button