हरियाणा

भाविप का मूल उद्देश्य समाज हित के लिए कार्य करना – सुमित शर्मा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

HBSE 12th Exam: हरियाणा में आज होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा, 1.85 लाख विद्यार्थी हिंदी के पेपर में होंगे शामिल

भारत विकास परिषद शाखा नरवाना का परिवार मिलन समारोह व शपथ ग्रहण का कार्यक्रम एक निजी होटल में किया गया। समारोह की शुरूआत मुख्यातिथि एवं नवनियुक्त आइएएस ध्रुव मित्तल ने दीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भूप सिंह ने बड़ेे ही शानदार ढंग से किया। जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल ने भारत विकास परिषद के प्रांतीय दिशा-निर्देशों के बारे में अवगत करवाया। वहीं शाखा नरवाना अध्यक्ष रमेश वर्मा ने शाखा की तरफ से किये गये सामाजिक कार्यों के बारे में बताया। मुख्यातिथि धु्रव मित्तल ने कहा कि जीवन में अगर सफल होना है, तो मन में आत्मविश्वास अवश्य रखें। अगर आत्मविश्वास है, तो सफलता आपके कदम चूमेंगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे भी समाज हित के लिए कार्य करते रहेंगे। समारोह में नव निर्वाचित टीम और परिषद सदस्यों को उत्तरदायित्व की शपथ दिलवाई। शाखा सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद का मूल उद्देश्य यह है कि समाज हित के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्य किये जायें। उन्होंने बताया कि भाविप शीघ्र ही नरवाना मेें नेत्र बैंक खोलने जा रही हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति मरणोपरांत अपनी आंखे दान कर सकता है, जिससे नेत्रहीन लोग अपने जीवन मेें देख सके। इस अवसर पर संजय चौधरी, जयभगवान मित्तल, श्वेता अग्रवाल, मोनिका सिंगला, डॉ. सुदर्शन सिंगला, विनोद कुमार, डॉ. देवेंद्र बिंदलिश, मुकेश धीमान, राजेश टांक, बेला सिंगला, सत्यवान, गुरदीप दुआ आदि मौजूद थे।

Gold Price 26 March 2025: सोना खरीददारों के लिए खुशखबरी, औंधें मुंह गिरी गोल्ड की कीमतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button