मंडियों में गेहूं का उठान धीमा, आढ़तियों को आया पसीना
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शहर की दो मंडियों सहित 12 परचेज सेंटरों में हैफेड, फूड सप्लाई, एफसीआइ और हरियाणा वेयर हाऊस एजेंसियों को गेहूं की खरीद का जिम्मा सौंप गया है। लेकिन एजेेंसी गेहूं की खरीद करने में देरी कर रही है, जिस कारण आढ़तियों में इस बात का रोष है। गेहूं की आवक मेें तेजी होने के कारण मंडियां अटी पड़ी हैं, जिस कारण किसानों को मजबूरन कच्चे में अपनी फसल उतारनी पड़ रही है। वहीं एजेंसियां गेहूं में नमी का बहाना बनाकर आनाकानी कर रही है, इससे किसानों व आढ़तियों के माथे पर पसीने की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। हैफेड एजेंसी द्वारा नरवाना की दोनों में केवल 76 हजार 925 क्ंिवटल गेहूं की खरीद की है, तो एफसीआइ ने 830 क्विंटल, डीएफएसआइ ने 49 हजार 440 क्विंटल खरीद की है। धमतान में हरियाण वेयर हाऊस द्वारा 43 हजार 905 क्ंिवटल, तो गढ़ी में हैफेड ने 16180 क्विंटल, हरियाणा वेयर हाऊस ने 5280 क्ंिवटल, तो धनौरी मेें 13 हजार क्ंिवटल, बरटा में 19970 क्ंिवटल, बेलरखां में 3820 क्ंिवटल, दनौदा में 4780 क्ंिवटल, फरैण कलां में 2090 क्विंटल, खरल में 16980 क्विंटल, मंगलपुर में 26480 क्विंटल, फुलियां में 800 क्विंटल, सुदकैन में 23340 क्विंटल, उझाना में 9260 क्विंटल की खरीद की है। इस प्रकार एजेंसियों द्वारा 3 लाख 13 हजार 80 क्विंटल की खरीद की है, तो उठान केवल 42 हजार 170 क्विंटल का ही हुआ है। जिससे किसानों को फसल डालने में परेशानी हो रही है।
बॉक्स
एजेसियां गेहूं की खरीद नहीं कर रही हैं। जिससे मंडियों में जगह ही नहीं बची है। एजेङ्क्षसयों द्वारा बारदाना बहुत ही कम दिया गया है, जिस कारण आढ़तियों को परेशानी हो रही है।
जयदेव बंसल
प्रधान, मंडी एसोसिएशन
नरवाना।