हरियाणा

मशीन का बटन टीटी बोलेगा, तो बीजेपी के नेता धोती पकड़कर बॉर्डर पार दिखाई देंगे – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

जननायक जनता पार्टी का विधानसभा नरवाना से प्रत्याशी सबसे अधिक मतों से जीतेगा। क्योंकि भाजपा से हलका की जनता का मोह भंग हो चुका है। जनता द्वारा 1987 वाला इतिहास दोहराया जायेगा। आज जेजेपी कार्यकत्र्ता के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है। यह बात वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने हलका नरवाना के विभिन्न गांवों दनौदा, कालवन, खरल, धमतान, पीपलथा, रेवर, उझाना आदि के दौरों के दौरान जेेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा के समर्थन मेें ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग भाजपा के कुशासन से तंग आ चुके हैं। उन्होंने निहत्थे लोगों पर लाठिया चलाईं और हरियाणा को जलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि आने वाली 24 तारीख को जब मशीन का बटन टीटी बोलेगा, तो बीजेपी 75 पार नहीं बल्कि नेता धोती पकड़कर बॉर्डर पार दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने साथ जोड़कर मजबूती के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि लोगों को यह बताने का काम करें कि भाजपा सरकार में कितने घोटाले हुए हैं। भाजपा ने प्रदेश में भाईचारा को तोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती हैं, इसलिए दिन-रात एक करके प्रत्याशियों को जीताने का काम करें। जिससे सत्ता आपके कदम चूमने का काम करेगी। उन्होंनें कहा कि 11 महीने पहले तैयार की गई वानर की सेना भाजपा की लंका को ढहाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकत्र्ता घर-घर जाकर लोगों को बुढापा पेंशन, 75 प्रतिशत रोजगार, चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने तथा परीक्षा की व्यवस्था बेहतर करने के बारे मेेंं बतायें। उन्होंने कहा कि बिजली के मीटर बदलकर प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। पहले जहां 500 रूपये बिल आता था, अब 5 हजार आने लगा है। उन्होंने कहा कि पूरी ताकत के साथ जुटकर भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करें। इस अवसर पर प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा, पिरथी नंबरदार, मियां सिंह सिहाग, रघबीर नैन, भारत भूषण गुप्ता, डॉ. बलराज दनौदा, गुरमान, अमर नैन, जयलाल, शीशपाल गुलाडी, महावीर फौजी आदि मौजूद थे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button