महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर चलकर सामाजिक समरसता अपनाएं -प्रवेश माथुर
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव सुलेहड़ा मेंं संत कबीर जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें भाजपा नेता प्रवेश माथुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। प्रवेश माथुर ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने महापुरुषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने व उनकी वाणी से शिक्षा ग्रहण करके सामाजिक समरसता बनाये रखने की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे वंचित व दलित समाज का सुधार हो सकता है। जो परिवार गरीब हैं उनके बच्चों की शिक्षा के लिए समाज को आगे आना चाहिए, ताकि कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने जींद में मनाई जाने वाली राज्य स्तरीय संत कबीर जयंती का भी निमंत्रण दिया। इस मौके पर प्रवीण जुलेहड़ा, सुनील दहिया, सूरजमल बडऩपुर, अनुराग सिंह, दीपक चौहान, जितेंद्र सिंह, रामपाल दनौदा, राकेश धरौदी आदि शामिल रहे।