महाराजा अग्रसेन जन सेवा संस्थान के रक्तदान शिविर में 151 रक्त एकत्रित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
महाराजा अग्रसेन जन सेवा संस्थान के तत्वाधान में पब्लिक धर्मशाला में आयोजित दूसरे विशाल रक्तदान शिविर में 151 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान शिविर में लाइफ लाइन हॉस्पिटल कैथल की टीम ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष आमंत्रित एसएमओ डा. देवेंद्र बिंदलिश, रमेश वर्मा, प्रवीण मित्तल व कार्यकारी अभियंता देवेंद्र जांगड़ा ने दीप जलाकर की। उन्होंने रक्त दाताओं को बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था प्रधान प्रवीन गोयल और सचिव गौतम गर्ग ने बताया कि शिविर में युवाओं के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में बीमारियोंं का पता चल जाता है और रक्त का संचार सुचारू रूप से चलता रहता है। उन्होंने कहा कि संस्था हर तीसरे माह में रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। इस अवसर पर रंजन मित्तल, गौतम गर्ग, संजय गर्ग, श्यामलाल, पवन, राजेश टांक, विजय खरल, विकास मित्तल आदि सदस्य उपस्थित रहे।