महिलायें बोली, धरौदी माइनर में पानी नहीं आया, तो रेल व सड़क मार्ग कर देंगे जाम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव धरौदी में भाखड़ा नहर से धरौदी माइनर को जुड़वाने के लिए ग्रामीणों का धरना 13वें दिन में पहुंच गया। परंतु ग्रामीणों को सरकार की ओर से अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिल पाया है, जिससे उनका रोष बढ़ता ही जा रहा है। महिलायें धरौदी माइनर में पानी लाने के लिए पुरूषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर बैठी हुई हैं, उनका कहना है कि जब तक धरौदी माइनर में पानी नहीं आ जाता, वे धरने से उठने वाली नहीं हंै। महिलाओं ने सरकार के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि गांव में नीचे का पानी पीने से कैंसर व पत्थरी जैसे रोग हो गये हैं, जिससे उनकी बीमारियों पर लाखों रूपये खर्च हो रहे हैं। वहीं पशुओं में जहरीला पानी पीने से रोग हो गये हैं। उनके बच्चों के रिश्ते होने बंद हो गये हैं, क्योंकि कोई अपनी बेटी को जहर युक्त पानी पिलाने के लिए भेजना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि वोट लेने के लिए गांवों में मंत्री तक आ जाते हैं, लेकिन अब कोई नहीं आ रहा है। जिससे लगता है कि सरकार को उनके वोटों की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार पानी में जहर मिलाकर दे दे, जिससे वे आसानी से मर सकें। महिलाओं ने कहा कि अगर धरौदी माइनर में पानी जल्द नहीं आया, तो रेलगाडिय़ों को रोक देंगे, वहीं सड़क मार्ग भी जाम कर देंगे। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के लिए वे कुछ भी कदम उठाने को तैयार बैैठे हैं। जिसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी।