हरियाणा

महिलायें सिलाइ-कढ़ाई सीखकर बन सकती हैं स्वावलंबी – सज्जन सिंह नरवाना

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

गांव बिधराना में रॉयल टाइगर्स नरवाना द्वारा रॉयल टाइगर्स कौशल विकास केंद्र की शुरुआत की गई। संगठन के चेयरमैन सज्जन सिंह नरवाना द्वारा दीप प्रज्वलित करके और रिबन काटकर केंद्र का उद्घाटन किया गया। चेयरमैन सज्जन सिंह नरवाना ने बताया कि इस कौशल विकास केंद्र के अंतर्गत गांव बिधराना की महिलाओं के लिए निश्शुल्क सिलाई-कढ़ाई सीखने की व्यवस्था की गई है। गांव की वे सभी महिलाएं जो सिलाई कढ़ाई सीखकर स्वावलंबी बनना चाहती हैं, इस केंद्र पर आकर निश्शुल्क सिलाई कढ़ाई सीख सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कौशल विकास केंद्र नरवाना क्षेत्र के सभी गांव और शहर के सभी वार्डों में संगठन द्वारा खोले जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत कोई भी महिला सिलाई कढ़ाई में निशुल्क प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है। इस अवसर पर संचालिका किस्मत गोस्वामी, सोमवती, रीता, अनीता, मीनाक्षी, सोनिया, सुषमा, संतोष, नवनीत गर्ग, ममता, रितु, पूजा, मुकेश गोस्वामी, अमरीक, सुनील, अशोक आदि मौजूद थे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button