हरियाणा

मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाने में पौधों की भूमिका अहम – मनदीप कुमार

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के जींद रोड स्तिथ श्री गौशाला में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम मनदीप कुमार ने शिरकत की। वहीं हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे। गौशाला एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवचरण कंसल आए हुए अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर एसडीएम ने गौशाला एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जोरदार पौधारोपण अभियान चलाया।

अपने संबोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाने में पेड़-पौधों की भूमिका अहम होती है। पेड़-पौधे वातावरण से कार्बनडाइ ऑक्साइड ग्रहण करके हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। पेड़-पौधों के कारण ही हम सब सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है और इस संस्कृति में पेड़-पौधों को देवी-देवताओं की संज्ञा दी गई है। एसडीएम ने नगर की सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि अगर आने वाली पीढिय़ों को हम सब समृद्ध व स्वस्थ देखना चाहते है तो अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का भी सोच समझकर इस्तेमाल करना होगा।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

उन्होंने कहा कि आज हमारे देश मे पानी की मात्रा धीरे-धीरे कम होती जा रही है। अगर हम पेड़-पौधे लगाएंगे तो ही वर्षा होगी, अन्यथा हम बूंद-बूंद के लिए मोहताज हो जाएंगे। इस मौके पर गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग, प्रधान शिवचरण कंसल, संजय देशवाल, प्रवीन मित्तल, राजीव गर्ग, पवन कुमार व कैलाश गुप्ता सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button