हरियाणा

मार्किट फीस के नाम पर आढ़ती किसान से ले रहा है 6 रूपये चार्ज

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- हरियाणा किसान संघर्ष समिति की एक बैठक गांव दनौदा में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान सत्यवान नैन ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए सत्यवान नैन ने कहा कि मार्किट फीस के नाम पर किसानों से लूट की जा रही है। जोकि गलत है। उन्होंने बताया कि हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अनुसार किसान से दो तरह की फीस वसूल की जाती है, जिसमें 1.98 रूपये तराई प्रति कट्टा, 1.68 रूपये हाथ से सफाई और मशीन से सफाई करवाते हैं तो 3.17 रूपये ली जा सकती है। जबकि किसान अपनी फसल स्वयं उतारता है और खुद सफाई करके लाता है। उन्होंने बताया कि मार्किटिंग बोर्ड के अनुसार किसान पर कोई चार्ज नहीं लगना चाहिए, लेकिन फिर भी मार्किट फीस के नाम पर किसानों से आढ़ती 6 रूपये प्रति कट्टा चार्ज लेता है। उन्होंनेकहा कि किसानों ने एसडीएम और मार्किट कमेटी सचिव को इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है, फिर भी आढ़ती किसान से तराई, सफाई और तुलाई के नाम पर चार्ज वसूल कर रहा है। जिसके कारण किसानों में इस बात का काफी रोष है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों का आढ़तियों के हाथों किया जा रहा शोषण बंद करवाया जाये। इस अवसर पर शीलू, लीलू, अशोक दनौदा, मांगेराम, मोदी नैन, मनोज नैन, रामदिया शर्मा आदि मौजूद थे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

Back to top button