हरियाणा

मा. मनीराम बने योगासन चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

भिखेवाला गांव के मा. मनीराम को 6वीं हरियाणा स्टेट योगासन चैम्पियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक से नवाजा गया। उन्हें यह पुरस्कार हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन ऑल इंडिया फेडरेशन की तरफ से 27- 28 जुलाई को आयु वर्ग 50-60 में खेलते हुए ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना मंडी में प्रदान किया गया। मनीराम भिखेवाला ने बताया कि उन्होंने 6वीं हरियाणा स्टेट योगासन चैंपियनशिप आयु वर्ग 50-60 में भाग लिया था और विजयी घोषित किए गए। जिसके लिए वे महाराष्ट्र के नागपुर में 17-19 अगस्त को होने वाली नेशनल योगासन टूर्नामेंट में भी भाग लेंगे। जिसके लिए उन्हें पूरा विश्वास है कि उस प्रतियोगिता में भी वे गोल्ड मेडल लेकर प्रदेश व क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि गांव भिखेवाला की ही बेटी उर्मिला ने 10-15 आयु वर्ग में इसी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और महाराष्ट्र में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए अपनी जगह बनाई।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button