हरियाणा

मिल सभी बचाओ रै, इस धरा हमारी ने, गीत के माध्यम से दिया पर्यावरण का संदेश

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

पर्यावरण बचाने व पृथ्वी की सुरक्षा के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिंघवाल में पृथ्वी दिवस पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य गुरमुख मोर ने कहा कि पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया। गुरमुख मोर ने कहा कि प्रकृति ने हमें नदियां, तालाब, जंगल, फूल, पौधे पशु-पक्षी आदि नायाब उपहार दिए हैं, परंतु मनुष्य ने अपनी महत्वाकांक्षा के कारण इन्हें विलुप्ता के कगार पर पहुंचा दिया है। हिंदी प्राध्यापक जगबीर दूहन ने कहा कि नई पीढ़ी को ई वेस्ट की रीसाइक्लिंग के प्रति जागरूक होना होगा, तभी पृथ्वी के बिगड़ते स्वरूप को बचाया जा सकेगा। प्राध्यापक मक्खन लाल के नेतृत्व में पूजा अनु व उनकी टीम ने, मिल सभी बचाओ रै, इस धरा हमारी ने गीत के माध्यम से भाव विभोर कर दिया। प्रतियोगिता मेें अन्नू व नेहा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, कल्पना ने दूसरा स्थान तथा मोनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर रविंद्र कुमार, राजेश गर्ग, गौरव रामवीर, मुकेश, प्रेमलता, संजू, मनदीप आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button