हरियाणा

मुकेश नाइट के लिए 22 गीतकारों का हुआ चयन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?
Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?

आदर्श बाल मन्दिर स्कूल में मुकेश यादगार समिति द्वारा 25 अगस्त को होने वाली क्र ॉके मुकेश नाईट के लिए गीतकारों का ट्रायल लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. एसके ङ्क्षसगला द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्यतिथि तौर पर इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सज्जन सिंह नरवाना उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि गीत संगीत और नृत्य इंसान के अंदर सौम्यता और संस्कार के साथ साथ जीवन जीने की शैली का विकास करती है। इन तीनों कलाओं से इंसान कभी भी निराशा के दौर से नहीं गुजरता। हमेशा गुनगुनाता रहता है। कार्यक्रम में मंच संचालन राजेश टांक द्वारा किया गया। संस्था के अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने कहा कि इस बार प्रतिभागियों का चयन विशेष परिपाटी के हिसाब से किया गया है। जज के रूप में डा. ललित कौशल कु रूक्षेत्र, डा. भूपेन्द्र मल्होत्रा फरीदाबाद बड़़े ही निष्पक्ष तरीके से प्रतिभागियों का चयन किया। मुकेश नाइट के लिए मन्नत बडलाडा, जसप्रित संगरूर, सुमित्रा हिसार, लवदीप कौर टोहाना, रविन्द्र कौर पटियाला, कंचन भल्ला पिंजोर, अजय जैन भोपाल, श्याम कटारिया मुज्जफर नगर, भूपेश गोयल नरवाना, संजय दुआ भिवानी, सुभाष ईलाहबाद, अमित सहगल समाना, विजय जीन्द, वेद प्रकाश मुज्जफरनगर, अभिजीत अंबाला, गुरविन्द्र बडलाडा, पारस चौधरी दिल्ली, तेजेन्द्र जांगड़ा नरवाना, नवीन कुमार हिसार, रामपाल राघव चंडीगढ़, जशपाल सिंह जगाधरी व अमर दास हिसार का चयन किया गया। इस अवसर पर संजय चौधरी, सुदर्शन सिंगला, नरेश आरोड़ा, प्रमोद जैन, औम प्रकाश, सरीन सिंगला, प्रमोद सिंगला, नरेश आरोड़ा, राजेश टांक व डा. देवेन्द्र बिंदलिश सहित शहर के सैंकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Haryana Gangrape News: जींद में कूड़ा बीनने वाली महिला और बेटी से गैंगरेप, हत्या का सनसनीखेज मामला
Haryana Gangrape News: जींद में कूड़ा बीनने वाली महिला और बेटी से गैंगरेप, हत्या का सनसनीखेज मामला

Back to top button