हरियाणा

मुकेश नाइट में देश भर से आये गायक कलाकारों ने मुकेश के गीत गाकर किया याद

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

मुकेश यादगार समिति द्वारा पाश्र्व गायक स्व. मुकेश की याद में मिलन पैलेस में मुकेश नाईट 2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज गर्ग तथा विशिष्ट अतिथि रमेश गर्ग ने की। मुकेश नाईट के विशेष आकर्षण रोशन लाल रिटायर्ड आईएएस, एसएस प्रसाद आईएएस रिटायर्ड, रंजु प्रसाद आईपीओएस, सुमित कुमार एचसीएस, जगदीप ढांडा एचसीएस, मुखविन्द्र सिंह प्रसिद्ध मुकेश गायक रहे। इस मौके पर दीवान बाल कृष्ण, तरूण गुप्ता, हंसराज समैन, अनिल जिन्दल, भारतभूषण, रामकुमार गोयल, तेजवन्त राय गोयल कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे। मुजफ्फर नगर से आये श्याम कटारिया ने बहारों ने मेरा चमन लूटकर, गाकर 11 हजार रूपये का पुरूष वर्ग का प्रथम पुरस्कार जीता। हिसार से आई सुमित्रा ने अजीब दास्तां है ये, गाकर 11 हजार रूपये का स्त्री वर्ग का प्रथम पुरस्कार जीता। अम्बाला के अभिजीत ने चन्दन सा बदन, गाकर 51 सौ रूपये का द्वितीय पुरस्कार तथा हिसार के नवीन ने तुम्हें जिन्दगी के उजाले मुबारक, गाकर 31 सौ रूपये का तृतीय पुरस्कार जीता। दिल्ली के पासर चौधरी ने ये मेरा दीवानापन है, पटियाला की रविन्द्र कौर ने रसिक बलमा, संगरूर की नेत्रहीन जसप्रीत ने आपकी नजरों ने समझा, मुजफ्फरनगर के वेदप्रकाश ने जीना यहां मरना यहां तथा टोहाना से लवदीप ने मौसम है आशिकाना गाकर 21 सौ रूपये के पांच सांत्वना पुरस्कार जीते। मुकेश नाईट में रोशन लाल ने दो कदम तुम ना चले, एसएस प्रसाद जिक्र होता है जब कयामत का, रंजु प्रसाद ने आ आ भी जा रात ढलने लगी, सुमित कुमार एचसीएस ने किसी की मुस्कराहटों पर निसार, जगदीप ढांडा एचसीएस ने जो तुमको हो पसंद वहीं बात कहेंगे, समिति के संरक्षक डा. एसके सिंगला ने हमें तुझसे मोहब्बत करके सनम, नरवाना की कर्मजीत व राहुल शर्मा ने युगल गीत मैं ना भुलूंगा, अवधेश शर्मा ने मेरी तमन्नाओं की तकदीर गाकर खुब वाहों वाही लुटी। नरवाना के भूपेश गोयल ने कहीं दूर जब दिन ढल जाये गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। जीन्द के विजय आज तुझसे दूर होकर, गाकर श्रोताओं का मन जीत लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका पटियाला के डा. जगमोहन शर्मा, मोहाली के प्रो. गुरमीत सिंह, बरनाला के विनोद शर्मा ने बेखुबी ढंग़ से निभाई। मंच सचंालन कृष्ण अरोड़ा ने जबरदस्त तरीके से किया। मुकेश नाईट में भाग लेने वाले सभी गायकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. एसके सिंगला, अवधेश शर्मा, सज्जन सिंह नरवाना, राजेश टांक, डॉ. भूप सिंह, संजय चौधरी, डॉ. देवेंद्र बिंदलिश, मुकेश नैन, राममेहर बैनीवाल आदि मौजूद रहे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button