हरियाणा

मुख्यमंत्री खुद अपने गिरेबान में झांकें- सज्जन सिंह

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

प्रदेश मे जाति हिंसा फैला तीन-तीन बार जलाकर राख़ करने वाली सरकार के मुखिया मनोहर लाल को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला पर नरवाना का विकास न करवाने का आरोप लगाने से पहले अपने खुद के गिरेबान मे झांकना चाहिए। इंटक के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रधान सज्जन सिंह नरवाना ने नरवाना की जाट धर्मशाला में मुख्यमंत्री के विरोध में बोलते हुए कहा कि रणदीप सुरजेवाला के विकास करने के तरीके से भाजपा भयभीत है, इसी कारण मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी पर घटिया स्तर के आरोप लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण कर रहे हैं। पिछले लगभग साढ़े 4 साल से मनोहर लाल प्रदेश के मुखिया हैं, नरवाना समेत पूरे हरियाणा का विकास करने से उनको किसने रोका है, पर उनकी खुद की नियत मे खोट है और दोष रणदीप सुरजेवाला पर लगा रहे है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button