हरियाणा

मृतक महिला के परिजनों ने कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – 2 महीने पहले हुई एक विवाहिता महिला की हत्या को लेकर उसके परिजन पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों को पकड़े की मांग की। वही पुलिस प्रवक्ता ने आश्वासन दिया जल्द ही बाकी बचे आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

फरीदाबाद सेक्टर 21 स्थित पुलिस आयुक्त के कार्यालय पर नारेबाजी करते दिखाई दे रही है लोग बल्लमगढ़ की भीकम कॉलोनी की रहने वाली मृतिका नेहा के परिजन है गौरतलब है कि मृतिका निया की हत्या उसके ससुराल वालों ने कुछ जहरीला पदार्थ खिलाकर की थी इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मृतका के पति और सास ससुर को गिरफ्तार किया था और सलाखों के पीछे पहुंचाया लेकिन बाकी बचे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

इसी को लेकर नेहा के परिजन पुलिस आयुक्त दफ्तर पहुंचे और पुलिस प्रशासन और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। मृतिका के परिजनों का कहना है कि मृतिका को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। जिसके चलते मृतिका के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता था। इसी के चलते उनके ससुराल वालों ने मारा पीटी कर जय जय पदार्थ खिलाकर नेहा को मौत के घाट उतार दिया अब मृतका के परिजन मांग कर रहे हैं कि बाकी बचे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

वहीं इस मामले में पुलिस प्रवक्ता सुबह सिंह ने कहां की जल्दी बाकी बचे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button